इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Yogi will be Elected the Leader of Legislature Party : योगी सरकार-02 के मंत्रिमंडल पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगा दी है। 25 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री सहित 40 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं। (Yogi will be Elected the Leader of Legislature Party)
योगी मंत्रिमंडल को लेकर बीते सप्ताह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामंत्री संगठन बीएल संतोष सहित अन्य प्रमुख लोगों की मौजूदगी में दो दिन तक चली बैठक में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के हिसाब से करीब 70 नामों का पैनल तैयार किया गया। इनमें मौजूदा मंत्रियों के साथ नए चेहरे, विधान परिषद सदस्य और ऐसे पदाधिकारी भी हैं जो फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं है।
प्रदेश से मिले पैनल पर नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन लिया है। इसके बाद योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों पर मुहर लग गई है। मंत्रिमंडल में करीब दो दर्जन कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है।10 से 12 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और दस से अधिक राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। (Yogi will be Elected the Leader of Legislature Party)
मंत्रिमंडल में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए जा सकते है। मंत्रिमंडल में पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की झलक भी देखने को मिलेगी। मंत्रिमंडल में ऐसे चेहरों को जगह दी जाएगी जो आगामी 15-20 साल तक प्रदेश में अपने क्षेत्र व समाज में पार्टी का नेतृत्व कर सकें।
(Yogi will be Elected the Leader of Legislature Party)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…