Friday, July 5, 2024
HomeKaam Ki BaatQR Code Scam: QR कोड स्कैन करते समय भूलकर भी न करें...

QR Code Scam: QR कोड स्कैन करते समय भूलकर भी न करें ये लापरवाही, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा साफ

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) QR Code Scam: ऑनलाइन धोखाधड़ी में तेजी से QR कोड स्कैम के शिकार आम लोग हो रहे हैं, ये स्कैम ऑनलाइन स्कैम की तरह ही है, जिसमें स्कैमर्स अपनी लच्छेदार बातों में लोगों को फसाते हैं और फिर धीरे से उनको शिकार बना लेते हैं, इस स्कैम को आमतौर पर फिशिंग साइटों के जरिए अंजाम दिया जाता है, जहां स्कैमर्स  QR कोड को स्कैन करने का ऑप्शन देते हैं और आप जैसे ही QR कोड स्कैन करते हैं, वैसे ही आपकी फाइनेंशियल डिटेल्स उनके हाथ लग जाती है और आपका अकाउंट चुटकी में खाली हो जाता है।

दिल्ली के सीएम की बेटी से भी हो चुका है स्कैम

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बेटी भी ऐसे ही ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुई थी, जिसमें उसने ऑनलाइन सेकेंड हैंड मार्केटप्लेस पर एक पुराना सोफा सेट बेचने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले उसे 34 हजार रुपये का चूना लग गया, आपको बता दें बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, यहां हम आपको QR कोड स्कैम का तरीका और उससे बचने के टिप्स बता रहे हैं।

 कैसे होता है स्कैम

जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु को ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट पर डालता है, स्कैम तब शुरू होता है तभी धोखेबाज खुद को खरीदार के रूप में पेश करते हैं और अग्रिम या टोकन राशि का भुगतान करने के लिए QR कोड साझा करते हैं, जिसको स्कैन करके भुगतान पाने की जानकारी स्कैमर्स देते हैं, जैसे ही यूजर्स इस QR कोड को जैसे ही स्कैन करते हैं, अकाउंट खाली हो जाता है।

 घोटाले की पहचान कैसे करें?

घोटालों की पहचान करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को यह पता होना चाहिए कि QR कोड केवल पैसे भेजने के लिए स्कैन किया जाता है, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं, इस स्कैम को पहचाने का एक तरीका और है, जिसमें आप QR कोड या फेक वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं, अगर किसी वेबसाइट की शुरुआत “https://” से नहीं हो रही है यो उस वेबसाइट के नाम में कोई स्पेलिंग में गलती है तो आप समझ लीजिए ये फेक वेबसाइट है।

घोटालों से कैसे बचें?

QR कोड स्कैम से बचाव के लिए, अजनबियों के साथ UPI आईडी और बैंक विवरण शेयर करने से बचें, ऑनलाइन लेनदेन वेरिफाई करें और संदिग्ध QR कोड से सावधानी बरतें।

Also Read: Sachin और Virat को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, जानें किस दिन आयोध्या आएंगे दोनों क्रिकेटर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular