Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशRaebareli: अखिलेश ने ट्वीट की खटारा रोडवेज की फोटो, UPSRTC ने दिया...

Raebareli: अखिलेश ने ट्वीट की खटारा रोडवेज की फोटो, UPSRTC ने दिया जवाब, याद दिलाई 2015 की बात

- Advertisement -

Raebareli

इंडिया न्यूज, रायबरेली (Uttar Pradesh)। रायबरेली जिले में एक खटारा बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस पर रायबरेली डिपो लिखा है। पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त है। पीछे की सीटें दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने ट्वीटर पर शेयर किया है। भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, परिवहन विभाग ने ट्वीट कर खटारा बस के फर्राटा भरने की वजह का खुलासा किया है।

सपा ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के रायबरेली ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि यूपी रोडवेज की बस से रोज आग का गोला बन रही है। योगी सरकार यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मंत्री अफसर भ्रष्टाचार और कमीशन बाजी में व्यस्त हैं। प्रदेश की यातायात सुविधा ध्वस्त होती जा रही है।

यूपीएसआरटीसी का जवाब- बस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई थी
यूपीएसआरटीसी ने दो ट्वीट कर पूरे मामले का खुलासा किया है। बताया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिये जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी।

मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है। जबकि वाहन में कोई यात्री नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजी गई थी। एवं फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है।

रायबरेली की बस यूपी 33 एटी 3089 ने दि 11/12/22 को कानपुर से लखनऊ आते समय अचानक 13.50 बजे ब्रेक लिया तो पीछे ट्रक टकरा गया। फंसे ट्रक को बस से तेजी में अलग कर भाग गया, इससे बस की चादर फट गई। 1.5.2015 को बेड़े में जोड़ी गई इस बस को मरम्मत हेतु क्षेत्रीय कर्मशाला भेजा गया है। इस फोटो वाली बस की आयु लगभग 7 वर्ष 7 माह है।

यह भी पढ़ें : धूप सेंक रही महिला को गन दिखाकर लूटा, VIDEO देख दहल जाएंगे आप

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular