India News(इंडिया न्यूज),Ram Mandir: पूरे देश को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है। जिस दिन भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। सभी राम भक्त-भक्ती के रंग में ढले हुए नजर आ रहे है। इन सब के बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है। अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में लोग भगवान श्री राम की पेंटिग बने हुए पतंगें लेकर आए हैं। जो कि देखने में बहेद ही अद्भुत है।
सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव का समापन 14 जनवरी को होगा। सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर उद्घाटन करते हुए था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की पतंग लगातार दो दशकों में नई ऊंचाइयों को पार करती रही है। गौरतलब है कि गुजरात में हर साल मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसे उत्तरायण के नाम से जाना जाता है और राज्यभर में इस मौके पर खूब धूमधाम रहती है।
#WATCH | Gujarat: Participants bring in kites with images of Lord Ram for the International Kite Festival organised in Ahmedabad. pic.twitter.com/EOgL4uIP54
— ANI (@ANI) January 7, 2024
इन सब के बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आ रही है। पतंगों पर भगवान राम की तस्वीरें बनी हुई जो मन को मोहलेने वाली हैं। अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में लोग भगवान श्री राम की पेंटिग बने हुए पतंगें लेकर आए हैं। ये देखने में बहेद ही अद्भुत है।
ALSO READ:
Shani Dev: इन राशि वालों के लिए 2024 बेहद शुभ, शनि देव कर देंगे मालामाल