India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। जिसका शुभ मुहूर्त 84 सेकंड का है। इस खास मौके पर पूरी अयोध्या भव्य और अलौकिक लग रही है। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशवासी तैयार हो चुके हैं। देश भर में इसको लेकर उत्साह जगा हुआ है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शेड्यूल
पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके अयोध्या आने से लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा शेड्यूल यहां मौजूद है।
- सुबह 11 से 12 बजे के बीच प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर का दौरा कर सकते हैं।
- सुबह की पूजा और दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में राम लला देवता का अभिषेक होगा। उसके बाद आरती होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत मोदी की अध्यक्षता में होगी।
- दोपहर करीब 1 बजे, मोदी लगभग 7,000 लोगों की एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए मंदिर परिसर से प्रस्थान करेंगे।
- दोपहर 2:10 बजे मोदी कुबेर का टीला जाएंगे, जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर को दोबारी स्थापित किया गया है।
बता दें समारोह में देशभर से बड़ी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया था। खेल फिल्म, पॉलिटिक्स, धर्म सभी क्षेत्कर के कुख्यात लोग अयोध्या समारोह में शामिल होने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें-https://up.indianews.in/ram-mandir-pran-pratishtha-live-ramnagar-ayodhya-decorated-like-a-bride-today-ramlals-life-consecration-ceremony-know-the-updates-of-every-moment/