Sunday, July 7, 2024
HomeKaam Ki BaatRamnagar News: 10वी और 12वी का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, 29 केंद्रों...

Ramnagar News: 10वी और 12वी का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, 29 केंद्रों पर किया जा रहा है मूल्यांकन का कार्य

- Advertisement -

(Ramnagar News: 10th and 12th evaluation work started, evaluation work is being done at 29 centers): उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। 29 केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वी और 12 वी की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को सम्पन हुई थी। वहीं इस विषय मे जानकारी देते हुए वित्त अधिकारी बताया कि 29 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं के मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है।

मूल्यांकन का कार्य 15 अप्रैल से शुरू होकर लगभग 29 अप्रैल तक चलेगा

सभी परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में रखी गईं हैं। मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेशभर में 29 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी फुटेज पर लाईव रहते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। यह मूल्यांकन का कार्य 15 अप्रैल से शुरू होकर लगभग 29 अप्रैल तक चलेगा।

उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए करीब पांच हजार शिक्षकों का चयन किया गया है

उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए करीब पांच हजार शिक्षकों का चयन किया गया है। इस बार करीब ढाई लाख के करीब छात्र-छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं।

ALSO READ: जिलापंचायत अध्यक्ष के सख्त तेवर,अनिमियतता की शिकायत पर मौके पर की जाँच

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular