Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशRampur: मोहम्मद फरहान ने अखिलेश पर लगाए आरोप, सपा कर रही आजम...

Rampur: मोहम्मद फरहान ने अखिलेश पर लगाए आरोप, सपा कर रही आजम खान का इस्तेमाल

- Advertisement -

Rampur

इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में रामपुर से सपा की हार को सपा नेता आजम खान से जोड़ा जा रहा है। रामपुर के पिछले 45 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सीट आजम खान के परिवार के हाथ नहीं लगी। इस बार सपा के तरफ से उपचुनाव के मैदान में आजम खान के करीबी असीम रजा थे। असीम रजा को रामपुर में आकाश राजा से हार मिली है।

मोहम्मद फरहान ने अखिलेश पर लगाया आरोप
एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने इस मामले में गंभीर बयान दिया है। मोहम्मद फरहान ने रामपुर से सीट हरने का आरोप अखिलेश अखिलेश यादव पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि सपा आजम खान का सिर्फ इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगे है कि वह अपनी पत्नी डिंपल को जीतने के लिए रामपुर की सीट जान कर हारे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने भाजपा से सांठगांठ कर लिया था।

एआईएमआईएम ने इसलिए नहीं उतारा उम्मीदवार
एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि एआईएमआईएम को इस सब की पहले से भनक थी। इसी कारण से एआईएमआईएम ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। अगर एआईएमआईएम उम्मीदवार उतारती तो सपा उस पर अपनी हार का कारण थोप देती। उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते कि मुस्लिम वोटर्स ओवैसी के वजह से कंफ्यूज हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Haridwar: 5वीं के छात्र ने रची अपने ही अपहरण की कहानी, पुलिस के छूट गए पसीने 

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular