Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsRampur News : आज़म खान को लगा एक और बड़ा झटका, फर्जी...

Rampur News : आज़म खान को लगा एक और बड़ा झटका, फर्जी दस्तावेज मामले में एक और आरोपी गिफ्तार, क्या है पूरा मामला

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) रामपुर : रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान पर बहुत सारे आपराधिक मामलो में केस दर्ज है। फ़िलहाल आज आज़म खान को एक और बड़ा झटका लगा है। आज़म खान के मित्र बाबू तौफ़ीक़ अहमद को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • BSA ऑफिस है तौफ़ीक़
  • दो लोगों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज
  • जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित है RPS 

BSA ऑफिस है तौफ़ीक़

बता दे, बाबू तौफ़ीक़ अहमद BSA ऑफिस है। वर्तनाम में BSA ऑफिस मुरादाबाद में तैनात है। तौफ़ीक़ अहमद पर आरोप है कि उन्होंने आज़म खान के RPS स्कूल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर मान्यता दिलवाने का काम किया है।

दो लोगों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज

दरअसल इस फर्जी दस्तावेज मामले में पुलिस ने पहले ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमे आज़म खान और तंजीन फातिमा है। अब यूपी पुलिस ने इस मामले में तौफ़ीक़ अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आज़म खान और ताज़ीन फातिमा को जमानत मिल चुकी है।

जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित है RPS 

बता दे, रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आज़म खान है। इन तीनो पर आरोप है कि स्कूल की मान्यता फर्जी दस्तावेज तैयार कर ली गयी थी। जिसके बाद इसकी जांच शुरू कि गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने तीसरे और मुख्य आरोपी बाबू तौफ़ीक़ अहमद को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

also read – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का केजरीवाल पर वार… 1 दिन इनकी पूरी सरकार जाएगी जेल”

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular