Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP: पुलिस विभाग में जल्द ही शुरु होगी 35000 पदों पर भर्ती...

UP: पुलिस विभाग में जल्द ही शुरु होगी 35000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, जानें कब जारी होगी विज्ञप्ति

मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने के अंत तक इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. वही इसके लिए लिखित और फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा. प्रदेश भर में लाखों अभ्यार्थी पुलिस विभाग में जाने के लिए कड़ी तैयारी करते हैं. उनको इस बात का इंतजार था कि कब प्रदेश सरकार इस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चालू करेगी.

- Advertisement -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में भर्ती करने जा रही है. जिसकी विज्ञप्ति आने वाले समय में जारी की जाएगी. इसकी सूचना प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दी. प्रदेश नें बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है. ऐसे में सरकार ने सभी विभागो से खाली पदों को लेकर जानकारी मांगी थी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रदेश में जल्द ही पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही है. इससे तमाम अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं.

l

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी व फायरमैन के 35,700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी. इसके बाद से युवाओं में खुशी की लहर है. पुलिस विभाग में पिछले लंबे समय से भर्ती नही हुई थी. अब इसमे भर्ती की तैयारी है.

मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने के अंत तक इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. वही इसके लिए लिखित और फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा. प्रदेश भर में लाखों अभ्यार्थी पुलिस विभाग में जाने के लिए कड़ी तैयारी करते हैं. उनको इस बात का इंतजार था कि कब प्रदेश सरकार इस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चालू करेगी.

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सूत्रो की माने तो जून के पहले सप्ताह तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य है. ऐसे में जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी. पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती प्रकिया के लिए लिखित और भौतिक दोनो प्रकार के टेस्ट होंगे.

सरकार और विभागों में जल्द करेगी भर्ती

प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहें हैं. ऐसे में तमाम विभागों से खाली पदों का व्योरा मांगा गया है. सभी से जानकारी सामने आने के बाद अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी जिसके बाद अधिक मात्रा में बोरोजगारों को नौकरी मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें- विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने से पहले देश के शैक्षिक संस्थान की दशा सुधारे सरकार : अखिलेश यादव

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular