Thursday, September 28, 2023
Homeउत्तराखंडRestoration Of Old Pension: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों...

Restoration Of Old Pension: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों में गरजे शिक्षक कर्मचारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Restoration Of Old Pension: लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर है। शिक्षक व कर्मचारियों ने सोमवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चंपावत के गौरल चौड़ मैदान से लेकर स्टेशन बाजार तक ढोल नगाड़ों के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशाल आक्रोश रैली निकालकर सरकार को चेताया तथा जल्द उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। वही रैली से पहले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने गौरलचौड़ मैदान में बैठक कर एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एन एम ओ पी एस के बैनर तले होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने को लेकर चर्चा की।

कर्मचारियों का अधिकार पेशन

वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा ने प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से एक अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रहे विशाल धरने को सफल बनाने के लिए दिल्ली चलने का आवाह्न किया। बोहरा ने कहा पेंशन सभी शिक्षक व कर्मचारियों का अधिकार है तथा उनके बुढ़ापे का सहारा है। जिसको शिक्षक व कर्मचारी लेकर रहेंगे चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े। वहीं सभी शिक्षकों व कर्मचारी संगठनों ने एक सुर में कहा अगर सरकार उनकी पेंशन बहाल नहीं करती है तो सरकार 2024 लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे।

लोगों ने जाहीर की नाराजगी

कर्मचारियों ने कहा सरकार अपने सांसदों व विधायकों को पेंशन देती है लेकिन जो कर्मचारी जिंदगी भर सरकार व जनता की सेवा करते हैं। उनकी पेंशन सरकार ने बंद कर दी है जो कर्मचारी के साथ घोर अन्याय है। इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी। वहीं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के अलावा बाहरी प्रदेशों  से भी कई शिक्षक व कर्मचारी नेता चंपावत पहुंचे हुए थे। कुल मिलाकर शिक्षक व कर्मचारियों की नाराजगी कहीं सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में भारी न पड़ जाए।

ALSO READ: Baba Neem Karoli: जब बाबा नीम करौली को टिकट न होने की वजह से उतार दिया था कोच से नीचे, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई थी ट्रेन 

One Year Of Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को आज हुए पूरे एक साल, नहीं सुखें मां-बाप के आखों के आंसू, जानें घटना से जुड़ी पूरी जानकारी 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 8 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular