Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsRoorkee : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला "जय भारत सत्याग्रह" पैदल मार्च, केंद्र...

Roorkee : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला “जय भारत सत्याग्रह” पैदल मार्च, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

- Advertisement -

(“Jai Bharat Satyagraha”): रूड़की (Roorkee) के इकबालपुर (Iqbalpur) में उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग (Uttarakhand State Minorities Department) के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूड़की के इकबालपुर में “जय भारत सत्याग्रह” (Jai Bharat Satyagraha) पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

  • अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले चला कार्यक्रम
  • सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी रहे शामिल
  • “राहुल गांधी की लड़ाई में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है।” – मोहम्मद आदिल फरीदी
  • हाथों में काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध

अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले चला कार्यक्रम

बता दें कि राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है।

वहीं रूड़की के इकबालपुर ग्राम मे उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘जय भारत सत्याग्रह’ पैदल मार्च निकाला और हाथों में काली पट्टी बाँधकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।

सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी रहे शामिल

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश प्रभारी शमीम अल्वी के निर्देश पर आज पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ जो अन्याय किया है उसे कांग्रेस कार्यकर्ता और देश की जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी।

“राहुल गांधी की लड़ाई में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है।” – मोहम्मद आदिल फरीदी

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि “राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की जनता के दिलों मे जगह बनाई है जिसे वह कभी निकाल नही पाएंगे।” आगे कहा कि “राहुल गांधी की लड़ाई में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है।”

हाथों में काली पट्टी बाँधकर जताया विरोध

कांग्रेस नेता रूप चौधरी ने कहा कि “देश में भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर रही है जिसकी हम निंदा करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इस समय पूरा देश राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय को लेकर उनके साथ खड़ा है।

आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बाँधकर और जय भारत सत्याग्रह यात्रा निकाल कर विरोध जताया है और जरूरत पड़ने लरा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ALSO READ- परंपरागत खेती छोड़कर किसान नई तकनीकी से कर रहे बागबानी, कमा रहे करोड़ो, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ़

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular