Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpur: ससुर ने बहू के लिए खोजा रिश्ता, शादी की उठाई पूरी...

Saharanpur: ससुर ने बहू के लिए खोजा रिश्ता, शादी की उठाई पूरी जिम्मेदारी, बेटी बनाकर किया विदा

- Advertisement -

Saharanpur

इंडिया न्यूज, सहारनपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बड़गांव क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। सहारनपुर में विधवा पुत्रवधू का पुनर्विवाह कर बहू को नई जिंदगी देने वाले क्षेत्र के गांव सांवत खेड़ी के रहने वाली सॉस उषा और ससुर पूर्व प्रधान जंगपाल ने विधवा बहु को बेटी मानकर खुद कन्यादान करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ससुर ने बहु का धूमधाम से किया पुनर्विवाह
पूर्व प्रधान ने बेटे की मौत के बाद भी विधवा हुई बहु का धूमधाम से पुनर्विवाह किया। बहु की शादी में लग्जरी कार सहित दान-दहेज देकर खुद कन्यादान करके मिसाल कायम की है। पूर्व प्रधान के इस कार्य की समाज में सराहना हो रही है।

शादी के तीन माह बाद बेटे की हो गई थी मौत
सांवत खेड़ी के पूर्व प्रधान जंगपाल सिंह के पुत्र शुभम की शादी 2021 में मेरठ के सलावा की निवासी मोना के साथ हुआ था। शादी के तीन माह बाद ही शुभम की एक दुखद दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद भी पूर्व प्रधान ने नवविवाहिता बहु के विधवा होने पर उसके भविष्य को लेकर चिंता होने लग गई थी। तो ससुर ने बहू के लिए रिश्ता खोजा और शादी का पूरा जिम्मेदारी उठाया। बड़ी धूमधाम से बेटी बनाकर कन्यादान कर विदाई किया।

यह भी पढ़ें: दो दिन पहले अगुवा बच्चे की मिली लाश, दीवार पर लेटर चस्पा कर मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular