Tuesday, July 2, 2024
HomeBreaking Newsआखिरकार बन गई बात, सपा-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; अखिलेश ने कही...

आखिरकार बन गई बात, सपा-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; अखिलेश ने कही बड़ी बात

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Samajwadi-Congress Party Alliance: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले UP में कांग्रेस और SP के बीच सीटों को लेकर चल रही तनातनी खत्म हो गई. सीटों को लेकर दोनों दलों की बात गई है. सपा ने कांग्रेस को वाराणसी और प्रयागराज सहित कुल 17 लोकसभा सीटें दी हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा.

इस साल लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टिया मजबूती से खुद को दिखने में लगी है। ऐसे ही एक पार्टी समाजवादी पार्टी है। जिसके मुखिया अखिलेश यादव ने आज 21 फरवरी (बुधवार) को आगामी लोकसभा चुनाव में Congress के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की पुष्टि कर दी है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के साथ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन में हमे कोई दिक्कत नहीं है। सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ”हम कांग्रेस के साथ साझेदारी करेंगे, गठबंधन में कोई समस्या नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि ”अंत भला तो सब भला”। इतना ही नहीं उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ”हारेगी”।

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular