Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsSeven Jyotirlinga : आईआरसीटीसी कराएगी सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, 22 जून को...

Seven Jyotirlinga : आईआरसीटीसी कराएगी सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, 22 जून को रवाना होगी ट्रेन, पैकेज में होगी बुकिंग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Seven Jyotirlinga लखनऊ: आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंगों (Seven Jyotirlinga) की यात्रा कराएगा , 22 जून को ट्रेन रवाना होगी। इसका पैकेज बुक करने पर 905 रुपये की ईएमआई पर आप सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर पाएंगे।

  • आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
  • जानिए कितनी सीटे मौजूद
  • जानिए कैसे होगी बुकिंग

आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग तभी संभव है जब स्लीपर व एसी बोगियों वाली भारत “गौरव टूरिस्ट ट्रेन” को हरी झंडी मिलेगी।

बता दे, सात ज्योतिर्लिंगों यात्रा 22 जून से शुरू होगी और एक जुलाई तक चलेगी।

जानिए कितनी सीटे मौजूद

इस सात ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, नागेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में थर्ड एसी की 70 , सेकेंड एसी की 49 और स्लीपर की 648 सीटें मौजूद हैं।

जानिए कैसे होगी बुकिंग

दरअसल, स्लीपर में प्रति यात्री 18,466 रुपये, एसी थर्ड में प्रति यात्री 30,668 रुपये, सेकेंड एसी में प्रति यात्री 40,603 रुपये लगेंगे। बुकिंग करने के लिए आपको www.irctctourism.com के बेवसाइट पर जाना होगा।

इसके अलावा 8287930908/09 पर भी बुकिंग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते है।

Also Read – लोकसभा चुनाव के नए सियासी समीकरणों आने कि सम्भावना, गठबंधन को सँभालने में लगी सपा – बीजेपी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular