Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तर प्रदेशShahjahanpur: पति और सास-ससुर को दी नींद की गोलियां, प्रेमी के साथ...

Shahjahanpur: पति और सास-ससुर को दी नींद की गोलियां, प्रेमी के साथ गहने और पैसे लेकर फरार महिला

- Advertisement -

Shahjahanpur

इंडिया न्यूज, शाहजहांपुर (Uttar Pradesh):यूपी के शाहजहांपुर में महिला ने अपने पति और सास-ससुर को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी|उसके बाद घर से गहने और पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई|लेकिन शुक्रवार को महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है|दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है|

पुलिस का कहना है कि थाना कांट कस्बे के रहने वाले विकास राठौर ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी शोभा और उसके प्रेमी अहसान उर्फ पंगा के खिलाफ थाना कांट में तहरीर दी थी|जिसके मुताबिक शोभा ने अपने पति विकास,सास सदावती और ससुर मेवाराम को चाय में नींद की गोली डालकर पिला दी|इसके बाद उनके बेहोश हो जाने पर घर से 4.5 लाख रुपये के आभूषण और 50,000 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई|पुलिस ने तहरीर आधार पर मामला दर्ज कर लिया,और कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया|

महिला और उसका प्रेमी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका मायका जलालाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है|उसकी दोस्ती कांट के मोहल्ला पूर्वी पट्टी कस्बे के रहने वाले अहसान से इंस्टाग्राम पर हुई थी|जिसके बाद उन दोनों के बीच प्यार हो गया,लेकिन उसके घरवालों ने उसकी शादी उसी के मोहल्ले में रहने वाले विकास के साथ कर दी|इसके बाद उसकी अपने प्रेमी अहसान उर्फ पंगा से रोज मुलाकात होने लगीं|पुलिस का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर प्लान बनाया और घर में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए|इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और 42,450 रुपये बरामद हुए हैं|फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है|

पूरे मामले की हो रही जांच- सीओ अमित चौरसिया

सीओ अमित चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांट में मामला दर्ज कराया गया है|जिसमें एक महिला जिसका नाम शोभा है उसने अपने प्रेमी अहसान के साथ मिलकर परिवार वालों को चाय में नींद की गोली मिलाकर बेहोश कर दिया था|उसके बाद घर में रखे जेवरात और 50 हजार की नगदी लेकर चली गई थी| इस मामले में कार्रवाई करते हुए शोभा और उसके प्रेमी अहसान को पकड़ लिया गया है|उनसे आभूषण और 42 हजार 450 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है,मामले में अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है|

यह भी पढ़ें: Lucknow: अपर्णा यादव की मेयर दावेदारी को लेकर चर्चाएं शुरू, इसलिए कट सकता है नाम

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular