Friday, July 5, 2024
HomeCrime NewsSitarganj Crime News: यूट्यूब देख कर सीखा चोरी करना, 10 मोटरसाइकिल के...

Sitarganj Crime News: यूट्यूब देख कर सीखा चोरी करना, 10 मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए, जानें खबर

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Sitarganj Crime News,(सितारगंज): सितारगंज(Sitarganj) पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ 3 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर सूखी नदी पर बने पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सूखी नदी पुल के पास से तीन अभियुक्तों को 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश में कहीं मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में थे आपराधी

साथ ही बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को उत्तर प्रदेश में कहीं बेचने की फिराक में थे। साथी जानकारी देते हुए बताया कि तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि यूट्यूब के माध्यम से चोरी करने के तरीकों को सीखा है।

एसपी ने की गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क व लॉक लगाने की अपील

साथ ही पूछताछ में बताया है कि किस तरीके से मोटरसाइकिल को टूल्स के माध्यम से लॉक तोड़कर चोरी करने के बात बताई है। वही एसपी सिटी मनोज करते हैं मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने और सही तरीक़े से लॉक लगाने की अपील की है।

ALSO READ: Mother’s Day Special 2023:आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है मदर्स-डे , भेजे माँ को ये प्यार भरे संदेश

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular