Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशSP-BJP Supporters Clash in Kannauj, Force Chased Away : हार से तिलमिलाए...

SP-BJP Supporters Clash in Kannauj, Force Chased Away : हार से तिलमिलाए सपाइयों ने की पत्थरबाजी, जवान घायल

- Advertisement -

SP-BJP Supporters Clash in Kannauj, Force Chased Away

इंडिया न्यूज, कन्नौज : SP-BJP Supporters Clash in Kannauj, Force Chased Away यूपी के कन्नौज में नवीन मंडी समिति में मतगणना चल रही थी। जिले की तीन सीटों में भाजपा को बढ़त मिलने से सपा समर्थक तिलमिला गए तो उन्होंने गुस्से में भाजपा समर्थकों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। सपाइयों को रोकने पहुंचे पैरा मिलेट्री फोर्स के जवानों पर भी सपाइयों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसमें एक जवान (One jawan) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में फोर्स ने लाठियां पटक कर सपाइयों को दूर तक खदेड़ कर दिया। वहीं, नारेबाजी होने पर भाजपा-सपा समर्थक भिड़ गए। बाद में पुलिस व पैरा मिलेट्री जवानों ने पहुंचकर मामला शांत कराया।

Read  More : Disappointing for INC and BSP Setback for Priyanka and Mayawati : यूपी में बसपा व कांग्रेस की हालत पतली, पंजाब में भी कांग्रेस ने गंवाई सत्ता

एक घंटे पहले की घटना

डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने मतगणना से पहले सभी राजनीतिक दलों व समर्थकों को मतगणना स्थल से 200 मीटर दूरी पर रहने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद कई समर्थक परिधि को तोड़कर अंदर घुस आए। जैसे-जैसे रुझान आने शुरू हुए तो सपा समर्थकों का गुस्सा बढ़ता चला गया। करीब डेढ़ बजे के करीब सपा समर्थकों ने नाराज होकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालांकि फोर्स ने लाठियां पटकर शांति व्यवस्था कायम कर दी।

पत्थरबाजी से मची भगदड़

सपा समर्थकों ने नारेबाजी कर रेलवे ट्रैक व अन्य जगहों से पत्थर उठाकर उन्हें फेंकना शुरू कर दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

Read  More : UP assembly Election Vote Counting Update : कानपुर मंडल में भाजपा को बढ़त, सपा दूसरे नंबर पर

Also Read : Uttar Pradesh Election Result 2022 live Updates : यूपी में भाजपा ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 230 सीटों पर आगे, सपा को 112 पर बढ़त

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular