होम / अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में लगाया झाड़ू, वॉकाथन में लिया भाग, वीडियो वायरल

अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में लगाया झाड़ू, वॉकाथन में लिया भाग, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : June 12, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Union Minister Anurag Thakur in Lucknow)। केंद्रीय आईबी और खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हजरतगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक वॉकाथन में भाग लिया। इसके बाद वह केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अंदर पहुंचे।

खेल प्रशिक्षकों ने किया स्वागत

इस दौरान निदेशक डॉ. आरपी सिंह समेत तमाम खेल प्रशिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ठाकुर ने स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनसे उनकी समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि अब वैश्विक खेल मंचों पर देश की धाक जम रही है। स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाई।

यह भी पढ़ेंः घाटी में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद व दो एके-47 बरामद

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox