IND VS AUS 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नमैन का शिकार बने। भारत की ओर से क्रीज पर इस समय ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं।
आज सभी बल्लेबाजों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है। खासकर चेतेश्वर पुजारा,शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और तीनों मैचों में फ्लॉप रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत। बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 480 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। कंगारू टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 21 चौकों की मदद से 180 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने उन्हों पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें चलता किया। भारत की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए तो वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया। रोहित को मैथ्यू ने आउट किया। भारत की ओर से क्रीज पर इस समय ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। भारत का स्कोर 156/1 पर एक है। भारत अभी भी बहुत पीछे है।