India News (इंडिया न्यूज),IND vs AUS: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है। इस मैच में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करेत हुए टीम इंडिया 240 रनों का आकड़ा ही तय कर पाई। इसके जवाब में एक वक्त भारत ने 47 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने बेहतरीन साझेदारी कर के मैच को जीत लिया।
Richard Kettleborough 😭 pic.twitter.com/O4fxutGuTR
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) November 19, 2023
टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए विकेट की आवश्यकता थी। 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। जिसके ओवर की 5वीं गेंद पर बॉल सीधे लाबुशेन के पैड पर लगी। बुमराह सहीत तमाम फील्डर्स और विकेटकीपर केएल राहुल ने अपील की, लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने उसे नकार दिया।
Richard Kettleborough
2014T20WC Final (Onfield Umpire)
2015WC Semi (Onfield Umpire)
2016T20WC Semi (Onfield Umpire)
2017CT Final (Onfield Umpire)
2019WC Semi (Onfield Umpire)
2021WTC Final (TV Umpire)
2023WTC Final (TV Umpire)🇮🇳 lost this all matches pic.twitter.com/XQXXIAzkMg
— Harsha (@HarshaTarak8) November 19, 2023
राहुल को ये यकीन था कि लाबुशेन आउट थे। उन दोनों की कप्तानी से रोहीत सिस्टम(डीआरएस) का यूस करने को कहा और इसमें कोई देरी नहीं की। उस समय स्टेडियम में मौजूद 1.30 लाख फैंस और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें डीआरएस पर थी। यदि वे विकेट भारतीय टीम को मिल जाता तो भारत मैच में एक बार फिर वापसी कर सकता था, लेकिन ऐसा ना हो सका। अंपायर रिचर्ड केटलबोरो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए घातक साबित रहे।
Richard Kettleborough and India in a knockout match. pic.twitter.com/PiUcOiXdeF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
रिव्यू में दिखा कि ये फैसला अंपायर्स कॉल था। मतलब अंपायर ने खिलाड़ी को आउट दिया होता तो आउट, नॉटआउट दिया तो नॉटआउट। अंपायर्स कॉल को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है।
Since 2013, India has lost 10 ICC Touranments and 8/10 times 'Richard kettleborough' was on field or TV umpire. pic.twitter.com/WLbqwFp1LT
— Sayam Ahmad (@sayam_ahmad_) November 19, 2023
समीक्षा से पता चला कि गेंद विकेट पर लगी थी, लेकिन यह अंपायर का फैसला था। अंपायर के फैसले का मतलब है कि गेंद कहीं भी जा सकती थी, यानी गलती की गुंजाइश अंपायर के पास जाती है। जैसे ही अंपायर का फैसला आया, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने घोषणा की ” मिलिमिटर से किसी की किस्मत अधर में लटक जाती है।”
Richard Kettleborough!😒😒#INDvAUS #ODIWorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #INDvsAUS #WorldcupFinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/Snj94925Wo
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) November 19, 2023
इस तरह अंपायर रिचर्ड कैटलब्रॉ एक बार फिर भारत के लिए दुर्भाग्यशाली साबित हुए। वह इससे पहले कई फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ अंपायरिंग कर चुके हैं, जिसमें 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भी शामिल है।
ALSO READ:
IND vs AUS Final: रोहित को आई माही की याद, आंखों में नमी-ज़ुबाँ पर धोनी
Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फँसे सभी मजदूरों को PM मोदी का खास मैसेज