India News (इंडिया न्यूज़),IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के सभी मैच डबलिन में खेले जाएंगे। इस दौरान टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। भारतीय टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वहीं अगर मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। वे इस सीरीज के तीनों मैचों को फ्री में देख सकेंगे। भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज जियो सिनेमा पर देखी जा सकेंगी।
दरअसल भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के राइट्स जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 को दिए गए है। लिहाजा दर्शक मोबाइल या इंटरनेट के जरिए इसे जियो सिनेमा पर फ्री देख सकेंगे। इसके साथ-साथ टीवी पर भी फ्री में देख सकेंगे।
बता दें, टी20 सीरीज का प्रसारण डीडी नेशनल पर भी किया जाएगा। इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज का भी प्रसारण डीडी नेशनल पर किया गया था।
अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें रिंकू सिंह को जगह मिलना लगभग तय है। रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे वह दर्शकों के बीच खास पहचान बना सके। इसके साथ-साथ वे घरेलू मैचों में भी दमदार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का जिम्मा संभालते नजर आ सकते हैं। कप्तान बुमराह विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। वहीं जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग अनुभवी खिलाड़ी हैं। स्टर्लिंग इस बार नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। और टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगे।
वहीं उनके सामने भारत की बी टीम होगी। भारत की टीम में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। इस दौरान आयरलैंड को इसका फायदा हो सकता है। स्टर्लिंग की बात करें तो वे 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3397 रन बना चुके हैं।
ALSO READ
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…