India News (इंडिया न्यूज़), Ind vs Pak 2023 World Cup: भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को बेशब्री से इंतजार है। आईसीसी ने इस महामुकाबले की तारीख 15 अक्टूबर को तय की है। सामने आई शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब सामने ये खबर निकल कर आ रही है कि मैच की तारीख बदली जा सकती है। क्योंकि इस दिन नवत्रि का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर मैच की तारीख बदलने की गुजारिश की गई है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हालाँकि, नवरात्र के चलते इसकी तारीख बदलने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो, गुजरात में नवरात्र के दरम्यान गरबा का आयोजन भी होता है। ऐसे में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख में बदलाव करने की सलाह दी है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत- पाकिस्तान का यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को रखने की चर्चाएं हो रही हैं, जिससे सुरक्षा की समस्या हल हो सकती है। ज्ञात हो, भारत- पाकिस्तान का मैच फाइनल मैच से भी ज्यादा रोमांचक होता है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि रात वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी करने वाले एसोसिएशन को दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में भाग लेने के लिए लेटर लिखा। जिसमे की बोर्ड अहमदाबाद के आसपास की सुरक्षा चिंताओं से सदस्यों को अवगत करा सकता है और मैच को लेकर नई तारीख तय कर सकता है।
इसके साथ ही एसोसिएशन को लिखे गए लेटर में लिखा गया, “मुझे लगता है कि यह सभी संबंधितों के सर्वोत्तम हित में होगा कि हम नोटों को बदलने के लिए फिर से बैठक करें और किसी भी मुद्दे का जायजा लें, जिस पर चर्चा और निर्णय की आवश्यकता है. आपसे विश्व कप की मेजबानी करने वाले संघों की बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया जाता है.”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…