IND vs SA 1st ODI
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच में एक घंटे देरी से टॉस हुआ। टॉस भारतीय टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के कारण मैच एक घंटे लेट हो गया है। 40-40 ओवर का गेम होगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं। पिछले आधे घंटे में पिच को 5 बार कवर करना पड़ा है।
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए अब तक 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। क्रिकेट देखने के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके हैं। लेकिन बारिश के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। इकाना स्टेडियम में VIP पार्किंग के लिए गेट नंबर एक से गाड़ियों को गुजारना था। लेकिन यहां पर बारिश की वजह से गाड़ियां कीचड़ में फंस जा रही हैं। पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है।
यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम वनडे मैच खेलने जा रही है। इससे पहले टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इकाना स्टेडियम में भारत की महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज और श्रीलंका से मैच हो चुका है।
मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि मेरा अभी बहुत अच्छा करियर है। अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं। यंगस्टर से भी अपना अनुभव शेयर करता हूं। उम्मीद करता हूं कि 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहूंगा। यह मेरा गोल भी है।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
यह भी पढ़ें- रेप के बाद BA की छात्रा की गला घोंटकर हत्या, फांसी पर लटकाया शव
यह भी पढ़ें- Agra: हॉस्पिटल में भीषण आग, डॉक्टर और बेटा-बेटी जिंदा जले