इंडिया न्यूज, लखनऊ:
India vs Sri Lanka T20 पहले टी 20 मैच में श्री लंका ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय किया है। 20 ओवर खेलकर इंडिया ने 200 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा है। ऋतुराज गायकवाड दाए हाथ की कलाई में दर्द के कारण पहला टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 32 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने ने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया और लाहीरू कुमारा कि गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली उन्होंने 55 गेंदों में 89 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 10 चौके एवं 3 छक्के लगाए वह सनाका कि गेंद पर कैच थमा बैठे। वहीं श्रेयश अय्यर ने महज 28 गेंदों पर जबरदस्त नाबाद 57 रन बनाए। उनकि पारी में 5 चौके 2 छककै लगाए। उनका साथ देने आए रविंद्र जडेजा ने महज 4 गेंदें खेली और नाबाद रहे।
दीपक हुड्डा का ये पहला टी-20 अंतराष्टÑीय मैच है। भारतीय टीम के लिए टी-20 डेब्यु करने वाले वह 97वें प्लेयर बने। हुड्डा को कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 कैप सौंपी। उनके अलावा प्लेइंग-क में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की वापसी हुई है।
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दे दिया गया है। ऐसे में पहले टी-20 में सभी की नजरें युवा प्लेयरों पर रहेंगी। खासकर वेस्टइंडीज के विरूद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर और काफी समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले संजू सैमसन से कप्तान रोहित को ज्यादा आशा होंगी।
वहीं, आईपीएल आक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन का बैट वेस्टइंडीज के विरूद्ध कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। लेकिन आज उनके बैट से जबरदस्त पारी देखने को मिली है। आईपीएल से ठीक पहले टीम इंडिया की ये अंतिम टी-20 सीरीज है। ऐसे में आउट आॅफ फॉर्म प्लेयर भी अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।
6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के विरूद्ध डोमेस्टिक एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में श्रीलंकाई टीम ने अंतिम बार टीम इंडिया को उसकी सरजंमी पर हराया था। भारत और श्रीलंका के मध्य क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। दोनों टीमों ने कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और लंकाई टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।
दोनों टीमें-
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।
Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज