IPL 2022 : केन विलियमसन को मिली ‘रोहित शर्मा’ वाली सजा ! राज्यस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एक गलती पड़ी भारी

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IPL 2022 : केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2022 के अपने पहले मैच में राजस्थान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इस सत्र में पहले ही मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से हरा दिया। लेकिन SRH के कप्तान विलियमसन के लिए मुसीबत यहीं नहीं खत्म होती, कप्तान केन विलियमसन के लिए लिए यह मैच दोहरे नुकसान वाला रहा। पहले तो टीम बुरी तरह से पिट गई, और बाद में उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।

आईपीएल के आधिकारिक सूत्रों की ओर से बयान जारी किया गया कि सनराइजर्स हैदराबाद पर 29 मार्च को हुए मुकाबले के दौरान ओवर गति काफ़ी धीमी थी, और मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण विलियमसन पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ओवर गति से जुड़ी यह उनकी पहली गलती है, इसलिए उनपर सिर्फ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अब ऐसा नही है कि इस सीजन यह अपने तरह का पहला मामला है, इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।

आख़िर क्या होता है स्लो ओवर रेट (IPL 2022)

स्लो ओवर रेट की घटना अक़्सर ही चर्चा में रहती है, लेकिन कई बार दर्शकों के लिए इसे समझना आसान नही होता। तो आईये आज हम आपको यह बिल्कुल ही आसान भाषा में समझाते हैं। दरअसल ओवर रेट का मतलब होता है कि बॉलिंग साइड द्वारा एक घंटे में फेंके गए ओवर्स की औसत। ICC के नियमों के मुताबिक, वनडे और टी-20 मुकाबले में एक घंटे के अंदर 14.1 ओवर, और वहीं टेस्ट में 14.2 ओवर फेंकने होते हैं।

एकदिवसीय मुकाबलों में बॉलिंग साइड को 50 ओवर फेंकने के लिए कुल 3.5 घंटे का समय दिया जाता है। जबकि, टी-20 मैच में टीम को एक घंटे और 25 मिनट में एक पारी खत्म करनी होती है, यानी अपना 20 ओवर का कोटा पूरा करना होता है। लेकिन इस सीजन में केन विलियमसन और रोहित शर्मा से यहीं पर चूक हो गई जिसके कारण उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी करने में काफी ज्यादा वक्त ले लिया।

केन पर दोहरी मार (IPL 2022)

अब इस पूरे मामले में विलियमसन के लिए ज़्यादा चिंता की बात यह है कि, जुर्माना लगने से पहले उनकी टीम को IPL 2022 के पहले ही मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। मंगलवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था , लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बना दिए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर 55 और देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाये।

टारगेट का पिछा करने उतरी हैदराबाद की टीम खुद को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी, पॉवरप्ले के अंदर ही उसने 3 विकेट गवां दिए, एडम मार्करम 57(41) और वाशिंगटन सुंदर 40(14) ने कोशिश जरूर की लेकिन अंत मे आते-आते उनकी टीम सिर्फ 149 रन पर ऑल-आउट हो गई। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 3 और पी. कृष्णा ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फ़िलहाल के लिए तो यही लग रहा कि पिछले सीजन IPL में आखिरी स्थान पर रही हैदराबाद के लिए इस सीजन में भी कुछ नही बदला।

(IPL 2022)

Also Read : IPL 2022, RCB vs KKR : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आज आमने सामने, जानिए संभावित प्लेइंग-11

Connect With Us: Twitter Facebook

Parveen Kumari

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago