IPL 2023
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। आईपीएल 2023 से पहले मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 10 खिलाड़ियों को खरीदा है। एलएसजी के पर्स में कुल 23.35 करोड़ रुपये थे। इसमें से 16 करोड़ रुपए बल्लेबाज निकोलन पूरन पर खर्च कर दिए। नीलामी में लखनऊ ने कुल 19.8 करोड़ रुपये खर्च कर 10 खिलाड़ी खरीदे। निकोलस पूरन के अलावा इस टीम के साथ कोई बड़ा नाम नहीं जुड़ा है। फ्रेंचाइजी ने कुल चार विदेशी खिलाड़ी खरीदे हैं।
इन्हें किया बाहर
लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 7 को बाहर किया है। लखनऊ की रिलीज लिस्ट में एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल थे।
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम
बल्लेबाज- लोकेश राहुल (कप्तान), निकोलन पूरन, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, आयुष बदोनी, युद्धवीर चरक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़
गेंदबाज- आवेश खान, मार्क वुड, रवि विश्वनोई, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, मयंक यादव
पिछले सीजन में रहा था शानदार प्रदर्शन
लखनऊ ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। 2022 में टीम एलिमिटर मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि आरसीबी से हारकर बाहर होना पड़ा था। एलएसजी अब आगामी सीजन में लंबा सफर तय करने की फिराक में है।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री व बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.38 करोड़ रूपए की ठगी की है आरोप