India News (इंडिया न्यूज) T10 2023: ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका यानी, जिम अफ्रो टी10 2023 में पूर्व भारत के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान ने एक मैच में बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कि। उन्होंने 26 गेंद में 80 रन बनाकर फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, टी10 लीग में यूसुफ पठान अपने टीम जॉबर्ग बफेलो की तरफ से खेल रहे हैं।
वहीं डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रनों की बरसात कर दी। इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर यूसुफ ने जॉबर्ग बफेलो को 6 विकेट से जीत दर्ज कराई। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने अपनी पारी में 4 विकेट खोकर 141 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कलंदर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने बल्ले से 14 गेंद पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा आसिफ अली ने 12 गेंद पर 32 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में निक वेल्च ने 9 गेंद पर 24 रन बनाये।
रनों का पिछा करते हुए जॉबर्ग बफेलो की टीम ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट खो दिया। हफीज 8 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टॉम बैंटन भी सस्ते में आउट हो गए। उनहोंने मात्र 4 रन बनारप पवेलियन लौट गए। वहीं विल समीद भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद जॉबर्ग बफेलो का हाल बुरा हाल हो गया था।उसके बाद चौथे नंबर पर यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। और पठान ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके 6 छक्कों की मदद से 26 गेंद में 80 रन जड़ दिए।
यूसुफ पठान ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अमिर के एक ओवर में तीन छक्के, एक चौका और एक डबल के साथ 24 रन बना डाले। जॉबर्ग बफेलो को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। फिर आखिरी ओवर में पठान ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।