होम / KKR vs LSG: मुकाबले के लिए तैयार दोनों टीम? जानें केकेआर बनाम एलएसजी में अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

KKR vs LSG: मुकाबले के लिए तैयार दोनों टीम? जानें केकेआर बनाम एलएसजी में अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

• LAST UPDATED : May 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), KKR vs LSG: आईपीएल के 16वें सीजन का 68वां लीग मुकाबला आज केकेआर(Kolkata Knight Riders)और एलएसजी (Lucknow Super Giants)के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें, इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

इसके साथ ही दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। जो की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू हो गया है।

दोनों टीम 13 मैचों में से कितने जीती

बता दें, अब तक खेले गए मेचों की बात करें तो कोलकाता(Kolkata Knight Riders) को इस सीजन अब तक 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। जिसके बाद टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, अगर लखनऊ (Lucknow Super Giants) की बात करें तो 13 में से 7 मैच में जीत हासिल की है और पांच मैचों में हार मिली। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक हेड टु हेड की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे की दोनों बार लखनऊ टीम को जीत मिली है।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे के वक्त पर खेला जाएगा। इसके साथ ही कोलकाता की पिच पर स्पिनर्स गेंदबाजों का ही अभी तक दबदबा देखने को मिला है। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं। इस सीजन के शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने, ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) : नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्‌डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम।

Also Read: DC vs CSK: आज अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें दिल्ली-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox