होम / LSG vs SRH: लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच में किसकी होगी जीत? मुकाबले से पहले जानें पिच का हाल

LSG vs SRH: लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच में किसकी होगी जीत? मुकाबले से पहले जानें पिच का हाल

• LAST UPDATED : April 7, 2023

(LSG vs SRH: Who will win the Lucknow vs Hyderabad match? Know the condition of the pitch before the match) इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। बता दें, सनराइजर्स को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। वहीं लखनऊ की टीम यहां अपना दूसरा मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। रिपोर्ट की माने तो इस मैदान पर टॉस सबसे अहम होने वाला है। मालूम हो, लखनऊ और हैदराबाद के बीच महमुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में मैच शुरू से पहले जानें पिच की रिपोर्ट।

  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा
  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम सीजन का पहला मैच खेलेंगे
  • 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला हैं ये स्टेडियम

 

ऐसी है लखनऊ की पिच

बता दें, आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम सीजन का पहला मैच खेलेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। हालांकि ये काम यहां इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन का है तो दूसरी पारी में यहां 126 रन बन हैं। फिर भी इस मैदान पर चेज करना आसान माना जाता है।

लखनऊ की संभावित -11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट और आवेश खान।

हैदराबाद की संभवित -11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

READ MORE: Akanksha Dubey सुसाइड केस में गिरफ्तार समर सिंह का समाजवादी पार्टी के नेताओं से क्या हैं संबंध, वायरल हों रही हैं अखिलेश यादव संग फोटो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox