इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Pro-Tennis League Start on December 21: प्रो-टेनिस लीग के तीसरे सीज़न की नीलामी में साकेत मयनेनी, प्रेरणा भांबरी, रामकुमार रामनाथन और विष्णु वर्धन जैसे भारत के शीर्ष खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने को लेकर टीम मालिकों के बीच जद्दोजहद देखने को मिली। नीलामी में 40 खिलाड़ियों को पांच वर्गों में बांटा गया था। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। ये ग्रुप है : प्रो-1 पुरुष, प्रो-2 पुरुष, महिला खिलाड़ी, नेक्स्ट जेनेरेशन खिलाड़ी और 35+ एक्स- प्रो।
इसका आयोजन 21 दिसंबर से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी में शुरू हो रहा है। इस सीज़न की नीलामी में आठ टीमों ने पांच केटेगरी में बंटे 40 खिलाडियों की बोली लगाई। भारतीय डेविस कप टीम के मुख्य कोच और नेशनल टेनिस सेंटर के प्रमुख जीशान अली भी प्रो टेनिस लीग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि काश उनके समय में भी टेनिस लीग होती।
इस अवसर पर मौजूद स्टैग योद्धा टीम के राकेश कोहली ने कहा कि उनकी टीम पहले सीज़न की विजेता थी। उनहें खुशी है कि ये लीग भारतीय टेनिस को आगे बढ़ाएगी। टीम रेडियंट की मालकिन राधिका खेत्रपाल ने कहा कि प्रो टेनिस लीग प्रेरणा भांबरी के लिए एक पूरे चक्र के समाप्त होने जैसा है। हम दोनों का टेनिस के साथ जुड़ाव करीब दो दशक पहले रेडियंट अकादमी दिल्ली के डीएलटीए में शुरू हुआ था और अब जहां मैं टीम की मालिक बन गई और प्रेरणा हमारी टीम की ध्वजवाहक बन गई हैं।
ये लीग इस बार अनोखे फॉर्मेट से खेली जाएगी| ड्रॉ 20 दिसंबर को निकाले जाएंगे। सभी 8 टीमों को दो वर्गों में बांटा गया है। मुक़ाबले राउंड रॉबिन लीग आधार पर होंगे। इस आयोजन में कुल कुल 90 मैच खेले जाएंगे। स्टैग बैबलोत योद्धा टीम में विजय सुंदर प्रशांत, निशांत डबास, फरहात अलीन, निशांत गोयल और इशक़ इकबाल होंगे। डीएसजी क्रुसेडर में विष्णु वरधान, भूषण, कशिश भाटिया, ऋषि कपूर, करण सिंह होंगे जबकि प्रोवरी सुपर स्मैश में रामकुमार रामनाथन, आदित्य नंदल, माहिका खन्ना, मोहित फोगट और नितिन कुमार सिन्हा हैं।
Read More: Pro Tennis League 2021 Big Auction 8 फ्रेंचाइजी ने 40 खिलाड़ियों को खरीदा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…