होम / PSL 2023: में मुल्तान ने 20 ओवर में ठोके 262 रन, लेकिन नहीं टूट सका IPL से लेकर BBL का ये सभी रिकॉर्ड, जानें 5 टीमों का हाईएस्ट टोटल

PSL 2023: में मुल्तान ने 20 ओवर में ठोके 262 रन, लेकिन नहीं टूट सका IPL से लेकर BBL का ये सभी रिकॉर्ड, जानें 5 टीमों का हाईएस्ट टोटल

• LAST UPDATED : March 12, 2023

(Pakistan Super League 2023): पाकिस्तान सुपर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में अभी तक बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। खासकर पिछले 1 हफ्ते में हुए मैचों में लगभग हर दिन टीम द्वारा 20 ओवर में 200 से ज्यादा स्कोर बनते और चेज होते नजर आए हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिला। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तासं ने निर्धारित 20 ओवर में 262 रन बना दिए। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुल्तान इस मैच में टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बना देगी। हालांकि ऐसा बिलकुल  भी नहीं हुआ। ऐसे में हम आपको आज टी20 क्रिकेट के पांच टीम द्वारा बनाए गए हाईएस्ट टोटल के बारे में बताने जा रहे हैं।

चेक गणराज्य बनाम टर्की (30 अगस्त 2019)

चेक गणराज्य ने भी टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच इफोव काउंटी में खेला गया था इस टीम ने टर्की के खिलाफ खेलते हुए मैच में 20 ओवर में बोर्ड पर 278 रन बनाए थे। चेक ने 257 रनों से इस मैच को जीता था।

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड (23 फरवरी, 2019)

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मैच देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए 20 ओवरों में 278 रन ठोक डाले। टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया यह स्कोर सबसे हाईएस्ट स्कोर है। अफगानिस्तान ने इस मैच को 84 रनों से जीता था।

 मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स (28 जनवरी 2022)

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 20 ओवर में तूफानी अंदाज में खेलते हुए 273 रन बनाए थे। इस मैच में मेलबर्न के बल्लेबाजों ने चौके और छक्के की झड़ी लगा दी। ये मैच  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। स्टार्स ने इस मैच को 106 रनों से जीत लिया था।

टाइटन्स बनाम नाइट्स (31 अक्टूबर 2022)

टाइटन्स बनाम नाइट्स के मुकाबले में टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी की करते हुए इस मुकाबले में टाइटन्स के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से धूम-धड़ाका करते हुए 20 ओवरों में 271 रन बना डाले। टाइटन्स ने इस मैच को 41 रनों से जीता था।

मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (11 मार्च 2023)

और शनिवार (11 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 20 ओवर में 262 रन बोर्ड पर टांग दिए। इस मुकाबले में मुल्तान के बल्लेबाज उस्मान खान ने 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया। क्वेटा की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी हालांकि जीत दर्ज नहीं कर पाई और 9 रनों से मुकाबला हार गई।

H3N2 Virus: H3N2 वायरस से क्या कोरोना की तरह होगा बुरा हाल? विशेषज्ञ ने बताया- ये कितना है जानलेवा,कैसे करें बचाव?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox