इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Suspicious Death of Kashi International Footballer : कोलकाता के एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में काशी की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ज्योति पटेल की संदिग्ध मौत मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कोलकाता पुलिस से संपर्क साधा है। रविवार को ज्योति पटेल के परिजनों ने पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश से मुलाकात की। परिजनों के सामने ही पुलिस आयुक्त ने कोलकाता के डीसीपी राज मुखर्जी से फोन पर बातचीत कर केस में अब तक हुई तफ्तीश के बारे में जानकारी ली। सीपी ए सतीश गणेश के अनुसार कोलकाता के डीसीपी ने बताया कि कदमगाछी स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फोरेंसिक टीम ने भी छानबीन की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है।
भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश सहित कई देशों में भारतीय महिला फुटबाल टीम में देश और काशी का मान बढ़ाने वाली पहाड़ी गांव की युवा फुटबॉलर ज्योति पटेल की बीते चार अप्रैल को कोलकाता के एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोलकता के दत्तापुक्कुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। केस की तफ्तीश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी जल्द अवगत करा दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त के अनुसार ज्योति पटेल के माता-पिता सहित अन्य को आश्वस्त किया गया कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
फुटबॉलर ज्योति पटेल के परिजनों ने कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात कर बेटी को न्याय दिलाने की मांग की थी। दोनों नेताओं ने इस मामले में जांच एजेंसियों से उचित जांच कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। चार बहनों में तीसरे नंबर की ज्योति बीते दो साल से ओडिशा के कटक में साई के प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास कर रही थी। पांच माह पहले कोच की सलाह पर वह कोलकाता के एक स्पोर्ट्स हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी।
(Suspicious Death of Kashi International Footballer)