इंडिया न्यूज, काबुल:
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हो गया है और इस डर से काफी संख्या में लोग अपना देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। तालिबान के आते ही अफगानिस्तान में काफी कुछ बदल गया है। हालांकि तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह भरोसा दिलाया है कि वो देश के क्रिकेट में दखल नहीं देगा, मगर क्रिकेट पर अब असर नजर आने लगा है। पहला असर पर तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर से होने वाली 3 वनडे सीरीज पर पड़ा था। जिसे स्थगित कर दिया गया है। जो पहले श्रीलंका में होनी थी। दरअसल अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण काबुल से व्यावसायिक उड़ाने रद्द कर दी गई है। अफगानिस्तान बोर्ड को टीम को बाहर भेजने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि हमने खिलाड़ियों की स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का आपसी सहमति से फैसला किया है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा था कि सीरीज को पाकिस्तान शिफ्ट किया जाएगा, मगर शिनवारी ने कहा कि मौजूदा हालात में सीरीज का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका बोर्ड ने सीरीज की मेजबानी करने में हमारी मदद करने के लिए काफी सपोर्ट किया था, मगर मौजूदा हालात में इसका आयोजन संभव नहीं है। यह लीग 2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी क्वालिफाइंग लीग का हिस्सा है। शिनवारी ने कहा कि हमने आईसीसी को लूप में रखा है और 2023 वर्ल्ड कप से पहले कोई संभावित तारीख देखेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…