Women’s T20 World Cup 2023 Aus vs SA Final: आज आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीम आमने-सामने होंगी। यह खिताबी जंग केपटाउन के ऐतिहासिक न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा। अब इसमें देखने वाली बात ये होगी कि क्या साउथ अफ्रीका की महिला टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी या नहीं। बता दें यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे खेला जाएगा या फिर पहले कि तरह ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा कायम रहेगा। लेकिन इस महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा कहा जा रहा है कि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा सफल जोड़ियं में से एक रही हैं। बता दें कि इस ओपनिंग जोड़ी ने टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा 299 रन जोड़े। आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी है। इससे पहले साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एलिसा हीली ने पारी का आगाज करते हुए 352 रन जोड़े थे। ऐसे में अगर फाइनल मुकाबले में एक फिर ताजमिन ब्रिट्स और लौरा वॉल्वार्ट अच्छी पार्टनरशिप करने में सफल रहीं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए जीर की राह आसान नहीं होगी।
लेकिन साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देना उतना आसान नहीं रहने वाला है। जितनी संभावनाएं जताई जा रही है। अफ्रीकी टीम के खिलाफ कंगारू टीम का टी20 में जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन सब मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में कामयाब रही है। हाल ही में इसी विश्व कप में खेले गए लीग मैच में भी कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कुल 7 विमेंस टी20 वर्ल्ड में से 5 खिताब जीत चुकी है।