होम / World Top 5 Bowlers: दुनिया के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

World Top 5 Bowlers: दुनिया के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

• LAST UPDATED : March 25, 2023

World Top 5 Bowlers: इस साल टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप होने वाला है। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों के बारे मं बताने वाले हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज के रूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मौजूदा इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन या जिमी एंडरसन(James Anderson) के नाम दर्ज है। एंडरसन ने रेड बॉल क्रिकेट में 2003 से अबतक कुल 179 मुकाबले खेले हैं। जिमी एंडरसन ने खेली गई अपनी 333 पारियों में 25.99 की औसत से 685़ विकेट अपने नाम किया है। अभी भी वो खेल रहे हैं। अगर वो ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे तो वह दिन भी उनके लिए दूर नहीं जब मुथैया मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड  तोड़ेंगे।

दूसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन के ही देश से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) आते हैं। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 2007 से अबतक कुल 161 मुकाबले खेले हैं और इन खेले गए मुकाबलों में उन्होंने 297 पारियों में 27.74 की औसत से 576 सफलता हासिल की है।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath)। बता दें कि मैक्ग्रा ने 1993 से 2007 तक टेस्ट क्रिकेट केला और इस बीच उन्होंने 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए हैं।

चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वाल्श(Courtney Walsh) का नाम आता है। वाल्श ने 1984 से 2001 के बीच क्रिकेट खेला है और इस बीच उन्होंने कुल 132 टेस्ट मुकाबले खेले और उन्होंने 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 विकेट चटकाए।

और इस लिस्ट में  पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) आते हैं। बता दें कि स्टेन ने 2004 से लेकर 2019 तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस बीच उन्होंने कुल 93 मुकाबले खेले और 171 पारियों में 22.95 की औसत से 439 विकेट अपने नाम किया।

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने जहां रचा ये इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox