Sunday, June 2, 2024
HomeCricket newsSRH vs MI: IPL के 16 वे सीजन का आज 25 वा...

SRH vs MI: IPL के 16 वे सीजन का आज 25 वा मुकाबला, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर

- Advertisement -

SRH vs MI: (tough fight between Mumbai Indians and Sunrisers Hyderabad) आईपीएल(IPL) के 16 वे सीजन का आज 25 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के बीच में खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कई मायनों में रोचक रहने वाला है। पहले तो दोनों ही टीमों को आपने शुरूआती 2 मैचों में हार का सामना करना पढ़ा है। लेकिन, दोनों टीमों के लिए राहत की बात ये है कि इस समय मुंबई और हैदराबद जीत के क्रम पर चल रही हैं।

सूर्य कुमार का फॉर्म लौटा

इस मुकाबले को लेकर एक तरफ मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का फॉर्म वापिस लौट आया है। पीछले मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों में 43 रन की काफी अच्छी पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की समस्या अपने तेज गेंदबाजों को लेकर है। मुंबई का कोई भी तेज गेंदबाज इस सीजन में लय में नहीं दिख रहा है।

हैदराबाद की गेंदबाजी खास

उधर, गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए कई खास गेंदबाज रहेंगे। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। वह अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद भी उनके साथ अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में भी हैदराबाद के पास उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और मार्को जेंसेन जैसे विकल्प मौजूद हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians): ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन यानसेन/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, राइली मेरिडिथ।

Also Read: Rudrapur News: नगर निगम की पोल खोलती शहर की तस्वीर, 6 महीनें में टूटी पुलिया

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular