होम / लखीमपुर के घर में लगी भीषण आग , मवेशी और इंसान दोनों आए आग की चपेट में

लखीमपुर के घर में लगी भीषण आग , मवेशी और इंसान दोनों आए आग की चपेट में

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज़),Lakhimpur News: निघासन तहसील के सिंगहा गाँव में बृहस्पतिवार को आग ने अलग ही तरीके से बवाल मचाया। इस आग से तीन घर जल गए। दो महिलाओ की जलकर मौत हो गई। दो ग्रामीण गंभीर तरीके से झुलस गए।आग से पुरे इलाके में डर का माहौल बन गया। मौके पर पुलिस और फायर ट्रक की टीम पहुंची।

यह है पूरा मामला

लखीमपुर खीरी जिले में गर्मी के मौसम से आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। सिंगहा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को तीन घरों में आग लग गई। हवा की वजह से आग फैल गई और तीन लोग आग की चपेट में आ गए, जिससे दो महिलाऐ जल गई। मरने वाली महिलाओं में संगीता पत्नी जगदीश और रामगुनी पत्नी भागीरथ शामिल हैं। गांव के बांके पुत्र बाबूराम( 45) और सहजरा पुत्र भागीरथ(39) गंभीर तरीके से झुलस गए हैं। दोनों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग के कारणों का पता नहीं लगा है। जांच जारी है। आग में तीन मवेशी भी जल गए।

ALSO READ:Gyanvapi: वाराणसी मस्जिद पर फैसला सुनाने वाले जज को इंटरनेशनल नंबरों से मिल रही है जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

पलिया के कैंपस में लगी आग

पलियांकला क्षेत्र के हवाई पट्टी मुजहा के पास के कैंपस में बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे भीषण आग लग गई। इससे कोलाहल पुरे इलाके में मच गया। आग की लपटें देख कर्मचारी घबरा गए। फायर सर्विस की पलिया यूनिट ने आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। लोगो का मानना है की कैंपस की घास सुखी है , जिससे आग लग सकती है।

ALSO READ:बसपा प्रत्याशी से फेक कॉल कर ठगी का प्रयास, इंस्पेक्टर बन बच्चो के बदले मांगी इतनी रकम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox