होम / Aazam Khan News: रामपुर में आज़म खान ने अधिकारियों से कहा “जब सरकार बदलेगी तो”…

Aazam Khan News: रामपुर में आज़म खान ने अधिकारियों से कहा “जब सरकार बदलेगी तो”…

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Aazam Khan: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को तल्ख लहजे में बीजेपी और आला अधिकारियों आड़े हाथों लेते हुए। चेतावनी दी और कहा कि जो कुछ इस सरकार में ज़ुल्म हुए हैं। अगली सरकार जो भी आएगी इससे भी लंबी लकीर खींचेगी। आज़म खान ने सोमवार को रामपुर (Rampur) नगर पालिका परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन पक्ष में प्रचार करते दिखे।

2027 में तवे से पलटेगी रोटी-आज़म खान

आजम खान इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार यानि 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार आएगी और  ‘‘तवे से रोटी पलट जाएगी। नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं। यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हें सैल्यूट किया करेंगे।’’

भारी भीड़ से गदगद आए नज़र 

सपा नेता सभा में आयी भीड़ से गदगद नज़र आए और कहा ‘‘ देखो यह अधिकारी तो उनके साथ हैं, जिनकी सरकार है। अब इन्हें मालूम हो गया कि यहां तक नेता ज्यादती करा सकते हैं। अब इससे ज्यादा आगे आने वाली सरकार कराएगी। समझ तो गए होंगे हमारा मतलब, देखो यह इतनी लाइन खींच गई अब जब सरकार बदलेगी तो इससे लंबी लाइन खींचेगी।’’ सपा नेता ने भीड़ से सवाल किया लंबी लाइन कौन खींचेगा जवाब में लोगों ने कहा-‘‘आजम खान।’’

सपा नेता ने इंदिरा गांधी के साथ संजय और राजीव गांधी का किया जिक्र

आजम ने आगे ये भी कहा ”जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि हुकूमत करने का पट्टा लिखवा कर आए हैं तो उन्हें यह भी समझना चाहिए कि अच्छे लोग नहीं रहे तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे। हमने इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी का दौर देखा है और उनकी हालत क्या हुई सभी जानते हैं।’’ सपा नेता ने अपने साथ हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे का वाकया सुनाते हुए कहा कि,‘‘ जब अल्लाह किसी पर मेहरबान होता है तो बुलंदियों पर उड़ते हेलीकॉप्टर का पर टूट कर निकल जाता है लेकिन उसके बाद भी वह सकुशल नीचे उतर आता है।’’

Barabanki News: बाराबंकी में दबंगई की दिखी दादागीरी चौकी प्रभारी को थाने में पीटने का मामला,आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox