इंडिया न्यूज: (A couple riding a bike died in a road accident): हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत में तेज रफ्तार से आ रही बस ने दंपती को रौंद दिया। वो दोनों अपने रिश्तेदार को खाना देने अस्पताल जा रहे थे। वहीं इस दुर्घटना में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। क्योंकि बस में फंसकर दोनों का शरीर करीब 300 मीटर तक घिसटते रहे। वहीं इस दौरान आरोपी चालक घबरा गया और भागने के चक्कर में बस लेकर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिस वजह से कई सवारियों को चोटें आईं और फिर बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हंडिया थाना क्षेत्र के पकलोर गांव के रहने वाले घनश्याम बिंद अपनी पत्नी गंगा देवी के साथ बाइक से बरौत में छोटेलाल बिंद अस्पताल जा रहे थे। वहीं घनश्याम बिंद की उम्र 35 साल और पत्नी गंगा देवी की उम्र 32 साल है। वहीं घनश्याम की बहन कलावती और रिश्तेदार संगीता का पथरी का ऑपरेशन हुआ था और दोनों उनसे ही मिलने आ रहे थे। तभी बरौत में पिलर नंबर 8 के पास अस्पताल की तरह मुड़ रह थे। इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही बेकाबू बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया।
बता दें दोनों का शव बस में फंस गया था और करीबन 300 मीटर तक घिसटता चला गया। जहां पति का शव करीब 300 मीटर और पत्नी का करीब 200 मीटर तक घिसटता रहा और बाइक बस में काफी देर तक फंसी रही। उस समय बस चालक घबरा गया और भागने के चक्कर में चालक बस लेकर बरौत चौकी के पास डिवाइडर पर चढ़ गया। जिस वजह से बस में भरीं हुई सवारियों में से कई को तो चोटें आ गई है। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक मौका देख फरार हो गया। हालांकि सूचना मिलते हि हंडिया कोतवाल धर्मेंद्र दुबे और चौकी प्रभारी विनय शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। वही दंपती के चार बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें- Weather Update : यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, किसानों के लिए फिर से खड़ी हुई मुसीबत