होम / Accident News: मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, जबकि कार में सवार मासूम को नहीं आई खरोच

Accident News: मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, जबकि कार में सवार मासूम को नहीं आई खरोच

• LAST UPDATED : April 2, 2023

Accident News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले(Muzaffarnagar District) में स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर रोड़ साइड जा रहे टैंकर से जा टकराई। जिसके चलते कर सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई।

राहगीरों द्वारा घटना के बाद मौके पर ही पुलिस को दी गई सूचना 

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद सुनील कुमार नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि देहरादून की तरफ से ट्रक आ रहा था। दिल्ली की तरफ से कार आ रही थी और कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें 2 महीला भी थी। दो पुरुष और एक बच्चा था। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी 3 अस्पताल भिजवा दिए गए लेकिन तीनों गंभीर हैं। पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

क्या है मामला?

दरअसल घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है। जहां मेरठ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड से आ रहे टैंकर से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते कार सवार एक 50 वर्षीय महिला राजेश देवी पत्नी राज्यपाल कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ से तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान एक 30 वर्षीय युवक सोहनवीर और 25 वर्षीय युवक अंकित की मौत हो गई। हादसे के शिकार कार सवार छुदाई गांव थाना किठौर जिले मेरठ के निवासी हैं जो एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक डेढ़ वर्ष का बालक यश भी कार में सवार लेकिन बच्चे को खरोच तक नहीं आई वह सही सलामत है।

UP News: महाराजगंज में पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक तस्कर गिरफ्तार; एक कांस्टेबल को भी लगी गोली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox