India News UP(इंडिया न्यूज़),Agra News: यूपी के आगरा से अभी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ताजनगरी के स्थित होटल की पार्किंग में टूरिस्ट बस और टेंपो ट्रैवलर खड़ी थी, इस दौरान देर रात को टूरिस्ट बस में आग लग गई, आग की लपटे इतनी तेज थी की उसने आसपास खड़े टैंपो ट्रैवलर को भी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग इतनी बढ़ गई की आसपास के खड़ी और भी कई वाहनों को गड़ी ने चपेट में ले लिया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire broke out in a tourist bus and spread to another bus and a tempo traveller late last night in Tajganj Police Station area. The vehicles were parked at a hotel parking when the incident occurred. The fire was later doused and brought under control. pic.twitter.com/YuuK3ZeVcd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
ये भी पढ़ें:- Holi 2024: होली खेलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थी की काबू पाने में दिक्कत होने लगी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल कर्मी मौक पर पहुंच गए। इस दौरान बस और टेंपो ट्रैलवर पूरी तरह से जल कर राख हो गए। आग के लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हालांकि लोगों का कहना है कि ये आग शॉट सर्किट से लगी हो सकती है। ये वहां मौजूद लोगों ने अंदेशा लगाया। आग के लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। लेकिन इन सब के बीच ये कहा जा सकता है कि हादसे के वक्त कोई मौजूूद नहीं था। जिससे किसी भी इंसान को चोट न मिलने की खबर हैं।
ये भी पढ़ें:- UP Weather: आज यूपी के इन इलाकों में बारिश के आसार! जानें अपने शहर का हाल