India News (इंडिया न्यूज़), “Agra News” आगरा : आगरा (Agra) में पैराशूट जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान किसानों ने जवान की जान बचाई। ड्राप जॉन से 2 किलोमीटर दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझा-नेविमाकोर्च कमांडो घायल हो गया।
दरअसल यह मामला, मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के समीप स्थित नगला बघेल की है। जहा 11 मई की रात बड़ी दुर्घटना हो गई। एक वायुसेना के विमान ए एन -32 से 1500 फीट से अधिक की ऊंचाई से कूदे पैराट्रूपर अंकुश का पैराशूट बिजली के तारों में जाकर उलझ गए।
हाई टेंशन लाइन से झुलसने से कमांडो की आवाज सुन आसपास के किसान दौड़े हुए आये। किसानों ने वायुसेना ओर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूझबूझ से जलते पैराशूट से कमांडो की जान बचाई गयी। कमांडो अंकुर शर्मा की मिलिट्री हॉस्पिटल में भेज गया।
स्थानीय फौजी ने बताया की पैराशूट जंपिंग के दौरान यह हादसा हुआ। ड्राप जॉन से 2 किलोमीटर दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझा था।
जिसके बाद कमांडो हाईटेंशन लाइन से नीचे गिरा था। इस हादसे में घायल कमांडो अंकुर शर्मा की मिलिट्री हॉस्पिटल में भेज गया। घायल कमांडो की इलाज के दौरान ही मौत हो हुई। फौजी ने बताया की कमांडो अंकुर जम्मू कश्मीर में तैनात था।
जम्मू कश्मीर का रहने वाला था कमांडो
घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार हवा के तेज बहाव के चलते पैराशूट एक तरफ बहता चला गया और यह बिजली के तारों में उलझ गया। वैसे मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में यह पहला मामला नहीं है जब इस तरीके की घटना हुई है।
बीते डेढ़ साल में इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी है। बता दे, अंकुश शर्मा मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला था। अंकुश भारतीय नौसेना में तैनात था। एयर फोर्स स्टेशन स्थित पैराट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल में पैरा जंपिंग की ट्रेनिंग के लिए आया था।
also read – शादी का झांसा देकर युवती से रेप, ग्राम प्रधान पर लगा रेप का आरोप, मामले की जांच कर रही पुलिस