आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भोजपुरी गायक समर सिंह व उनके भाई पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरी कहानी

 

(Big disclosure in Akanksha Dubey murder case,): भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में भोजपुरी सुपरस्टार व गायक समर सिंह (singer Samar) व उनके भाई पर दर्ज मुकदमा हुआ।

  • माँ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
  • आकांक्षा से सात बजे मोबाइल से हुई थी बात
  • किसी के साथ नहीं करने देता काम
  • आकांक्षा की असिस्टेंट ने खोला पोल
  • मामले कि जांच कर रही पुलिस

माँ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस प्रकरण में सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई से वाराणसी पहुंची आकांक्षा की मां की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

आकांक्षा से सात बजे मोबाइल से हुई थी बात

आकांक्षा की मां मधु और भाई सोमवार सुबह थाने पहुंचे। जहा उन्होंने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मेरी बेटी बहुत साहसी थी। वो आत्महत्या नहीं कर सकती। पिता छोटेलाल दुबे भी जल्द वाराणसी आने वाले हैं।

मधु ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे मोबाइल से आकांक्षा से बात हुई थी। तब वो खुश थी। उसने कोई परेशानी नहीं बताई। लेकिन जब 12 बजे रात में फोन किया था तो उसने फोन नहीं उठाया था और उसने न ही किसी पार्टी में जाने की बात भी नहीं बताई थी।

किसी के साथ नहीं करने देता काम

आपको बता दें कि समर सिंह आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के लखरांव पोखरा मोहल्ला का रहने वाला है। आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर आरोप लगाया कि आजमगढ़ निवासी भोजपुरी गायक समर सिंह आकांक्षा को बहुत प्रताड़ित करता था।

उन्होंने कहा कि समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ ही काम करें और किसी के साथ काम न करे। लेकिन खुद के साथ में काम करने पर पैसा नहीं देता था। किसी दूसरे की फिल्म या गाने में काम करने पर मारता-पीटता था। कई बार जब आकांक्षा ने उससे अपने पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट भी की।

आकांक्षा की असिस्टेंट ने खोला पोल

मां मधु ने कहा कि आकांक्षा ने मुझसे ये सब बाते रो-रो कर बताया था। बीते 21 मार्च को आकांक्षा बस्ती में शूटिंग कर रही थी। तब मोबाइल पर भोजपुरी गायक समर के भाई संजय सिंह के भाई का फोन आया, वो फोन पर धमकी दे रहा था कि तुमको जान से मरवा देंगे। आकांक्षा की असिस्टेंट रेखा ने भी बताया कि मैडम सेट पर जोर-जोर से रो रही थीं।

मामले कि जांच कर रही पुलिस

हालांकि पुलिस ने आकांक्षा दुबे की मां की तहरीर पर गायक समर सिंह व उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आगे देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण में समर सिंह कि संलिपता कितनी रहती है।

फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

also read- जान हथेली पर रखकर मौत का सफर कर रहे श्रद्धालु, सीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Anubhaw Mani Tripathi

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago