India News(इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश स्थित कूनो पार्क में तीसरे चीते की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनैतिक बयान दे दिया है। दरअसल सपा नेता अखिलेश यादव ने मांग की है कि चीतों की मौत के मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो। उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर भी करारा हमला बोला। एक ट्वीट करते हुए अखिलेश ने कहा कि कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है।
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कूना में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।”
बता दें कि महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले जत्थे को एक बाड़े में छोड़ा था। इन चीतों में पांच मादा और तीन नर थे। उधर, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जून में मानसून की शुरुआत से पहले मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अनुकूलन शिविरों से पांच और चीतों को स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा। इनमें तीन मादा और दो नर चीते हैं।
इस तरह के दूसरे कार्यक्रम में, 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था और 18 फरवरी को कूनो में छोड़ा गया था।बता दें नामीबियाई चीतों में शामिल साशा नामक चीते की मार्च में गुर्दे से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की 13 अप्रैल को मौत हो गई।
Summer vacation News: UP में इस तारीख से शुरू हो रही है गर्मी की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…