India News(इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के नतीजे हम सबके सामने हैं। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। अगर यूं कहें कि बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। 2024 लोकसभा चुनाव को अगर देखें तो कई मायनों में यह जीत बीजेपी के लिए बहुत जरूरी हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। अखिलेश ने अपनी पार्टी की हार का ठीकरा एक बार फिर बीजेपी पर फोड़ा है और जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है।
सपा को नगर निगम महापौर में एक भी सीटें नहीं मिली। सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा। पार्षद प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी के 813 के मुकाबले सपा के 191 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष की बात करें तो बीजेपी के 88 तो सपा के 35 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जबकि नगर पालिका सदस्य भाजपा के 1359 तो वहीं मात्र 424 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत सदस्य की अगर बात करें तो बीजेपी के 1403 485 उम्मीदवार जीते हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि “नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के ख़िलाफ़ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई! नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…