(Innocent dies due to quack treatment): यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना रोरावर (roravar) क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहा झोलाछाप के उपचार से मासूम की मौत हो गई।
यह घटना यूपी के अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र कि है। जहा एक बच्चे को खेलते समय चोट लग गई। जिसके उपचार के लिए परिजन ने उसे एक झोलाछाप डाक्टर के पास ले गए। जहा उसने बच्चे का उपचार किया। जिसके थोड़ी देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डाक्टर के उपचार से बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दोबारा झोलाछाप डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां उसके उपचार से बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की मौत पर परिजनों ने बच्चे के शव को झोलाछाप डाक्टर की दुकान के सामने रखा कर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने प्रशाशन से कार्यवाही की मांग करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा – बुझा कर शांत किया। वहीं पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा गया। फ़िलहाल परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
ALSO READ- सपा नेता आजम खान की भावुक अपील, बोले – बुरा गुजरा पिछला चार-पांच साल, वीडियो वायरल