होम / Allahabad High Court: मथुरा के मंदिर-मस्जिद विवाद का ट्रायल आज से शुरू, जानें डिटेल में

Allahabad High Court: मथुरा के मंदिर-मस्जिद विवाद का ट्रायल आज से शुरू, जानें डिटेल में

• LAST UPDATED : August 12, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद विवाद का ट्रायल शुरू हो रहा है। बता दें कि जस्टिस मयंक कुमार जैन इस मामले पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यह मामला काफी समय से चर्चाओं में है और अब सभी को इंतजार है कि किन बिंदुओं पर सुनवाई निर्भर रहेगी। इससे पहले, 1 अगस्त को मुस्लिम पक्ष द्वारा पेश की गई आपत्तियों को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था और हिंदू पक्ष की सभी 8 याचिकाओं को मंजूरी मिली थी। यह याचिकाएं श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के अधिकार को लेकर दायर की गई थीं।

Read More: Digital Arrest: ‘पार्सल में ड्रग्स है’ बता कर महिला से लाखों रूपये ठगे, जानें पूरा मामला

दो अहम मुद्दों पर होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और महत्वपूर्ण मामला सुनवाई होगी। आगरा की जामा मस्जिद के ASI सर्वे की मांग पर भी सुनवाई होगी। आगरा के जामा मस्जिद के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की जाएगी। बता दें कि याचिकाकर्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले पर प्रक्रिया शुरू की है। मथुरा के मंदिर-मस्जिद विवाद और आगरा के जामा मस्जिद के एएसआई सर्वे की मांग दोनों ही मामले संवेदनशील हैं और दोनों पर अदालत के फैसले का सभी को इंतजार है।

Read More: Ghaziabad News: गाजियाबाद में जमकर हुई मारपीट, बांग्लादेशी बताकर झोपड़ी में लगाई आग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox