(Former Vice Chancellor said such a big thing in praise of BJP): (AMU) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) ने मीडिया से बातचीत करते हुए
कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।
तारिक मंसूर ने कहा कि मुझे विधान परिषद मैं एमएलसी के पद पर मनोनीत किया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि “मैं पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद करता हूं उन्होंने मुझे इस लायक समझा।”
आगे कहा कि मै खास तौर पर दो क्षेत्रों में ज्यादा काम करना चाहता हूं, एक तो एजुकेशन क्षेत्र और दूसरा हेल्थ के क्षेत्र में दोनों ही क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए जब भी मुझे विधान परिषद में बोलने का मौका मिलेगा तो दोनों चीजों को सर्वोपरि रखकर आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
आगे कहा कि अगर किसी कमेटी में भी मौका मिला तो मैं दोनों ही चीजों पर फोकस करूंगा। क्योंकि दोनों ही चीजें इतनी प्रोडक्ट है कि हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा अच्छी एजुकेशन हासिल कर आगे बढ़े।
इसके साथ ही हेलो में भी हर कोई अच्छा उपचार और बेहतर व्यवस्था चाहता है। इसके लिए सरकार अगर मेरा सहयोग चाहेगी तो मैं दोनों चीजों पर विशेष सहयोग करूंगा।
ALSO READ- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानिए क्या होगा ट्रायल का समय