India News(इंडिया न्यूज़),UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरूवार, 4 मई को 37 जिलों में संपन्न हुई। अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। लेकिन इस बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मऊ जिले के दौरे पर जाने से पहले गाजीपुर के कार्यकर्ताओं से मिलने बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव में वयस्त रहने वाले अब खाली हो चुके कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर बैठक की। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि गाजीपुर में इस बार 56 फीसद और नगर पालिका परिषद में सिर्फ 47 फीसद मतदान हुआ है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग को एक बार फिर वन नेशन वन इलेक्शन पर ध्यान देा चाहिए।
राजभर ने कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड आप सभी ने देख लिया है। अब हमें वन नेशन, वन वोटर लिस्ट की तरफ आगे बढ़ना होगा। आज वाराणसी में भी तमाम कार्यकर्ताओं ने इस पर एक बैठक कर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने पूरा संगठन इस बात को रखने जा रहा है क्योंकि इन्हीं कमियों के चलते प्रत्येक चुनाव में वोट फीसदी लगातार कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी चुनाव होते हैं सभी की वोटर लिस्ट अलग-अलग होती हैं, ऐसे में चुनाव आयोग को इस मामले पर ठोस निर्णय लेना चाहिए। अगर मतदाता को किसी भी तरह से मतदान करने का अधिकार नहीं मिलता है तो यह बड़े दुख की बात है।
गाजीपुर में बहुत सारे मतदाताओं का नाम काटने और किसी कारण से वोटरों तक पर्ची नहीं पहुंच पाने के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि वोटर लिस्ट पर जब से काम शुरू हुआ है तब से भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता ने 1-1 वोटर पर काम किया है। हमारे प्रदेश संगठन ने भी काम किया है। हमारे पास ग्रास रूट का भी संगठन है लेकिन कहां पर कमियां रह गई इसको चुनाव के बाद चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…