होम / Anti land Mafia Campaign : एंटी भू माफिया अभियान के तहत माफियों की भूमि पर चला बुलडोज़र, जानें कौन – कौन शामिल

Anti land Mafia Campaign : एंटी भू माफिया अभियान के तहत माफियों की भूमि पर चला बुलडोज़र, जानें कौन – कौन शामिल

• LAST UPDATED : September 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Anti land mafia campaign लखनऊ : लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में एन्टी भू माफिया अभियान चलाया गया। जिसके तहत करीब 4 करोड़ की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया। जिसमे स्थित ग्राम गौरा में 0.253 हेक्टेयर भूमि, तहसील मलिहाबाद स्थित ग्राम माल में 0.139 हेक्टेयर भूमि, तहसील बीकेटी स्थित ग्राम मदारीपुर में 0.4990 हेक्टेयर भूमि व तहसील सरोजनीनगर स्थित ग्राम कल्ली पूरब में 0.3470 हेक्टेयर भूमि पर किये गए अवैध निर्माणों को जिला प्रशासन के तरफ से ध्वस्त किया गया।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध कब्जे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज मोहनलालगंज तहसील के ग्राम गौरा, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम कल्ली पूरब, तहसील मलिहाबाद के ग्राम माल व तहसील बीकेटी के ग्राम मदारीपुर की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है। जिसपर से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

कहा – कहा चला जेसीबी

बता दे, उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम कल्ली पूरब में गाटा संख्या 481 रकबा 0.1580 व गाटा संख्या 482 रकबा 0.025हे0 व गाटा संख्या 483 रकबा 0.164 हे0 जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 59 लाख पर से अवैध कब्जा हटाया गया तथा प्लाटिंग ध्वस्त की गयी।

तहसील बीकेटी के ग्राम मदारीपुर में नवीन परती गाटा संख्या 722 रकबा 0.2990 जिसका बाजार मूल्य 27 लाख 8 हज़ार 7 सौ व गाटा संख्या 539 रकबा 0.2000 जिसका बाजार मूल्य 18 लाख 60 हज़ार है पर अवैध अतिक्रमण को जे सी बी चलाकर हटाकर अवमुक्त कराया गया।

तहसील मोहनलालगंज के ग्राम गौरा स्थित श्रेणी 5 की भूमि रकबा 0.253 हे0 जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 36 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 1.2380 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 4 करोड़ 24 लाख 90 हज़ार 7 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Also Read – Special news : नौकरी नहीं मिल रही तो खुद के बनें मालिक, हर महीने कमाएं 50,000 रुपये, गांव छोड़ने की भी जरुरत नहीं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox